जिला कारागार में बंदी की अस्पताल ले जाते समय मौत
बहराइच–लखीमपुर निवासी एक वृद्ध लूट व हत्या के मामले में जिला कारागार में चार साल से बंद था। शुक्रवार रात उसकी हालत बिगड़ने पर जेल से अस्पताल भेजा गया। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
लखीमपुर निवासी मोहम्मद यूनुस (60) पुत्र मेंहदी हसन को पुलिस ने वर्ष 2014 में गिरफ्तार किया था। उसे लूट और हत्या के मामले में जेल भेजा गया था। तभी से वह जेल में बंद था। शुक्रवार रात में बैरक के अंदर उसकी हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ने पर जेल के अधिकारियों ने इलाज शुरु कराया। जेल चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखकर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जेल से अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जेलर वीके शुक्ला ने बताया कि बंदी के वृद्ध होने के कारण हार्ट अटैक की अधिक संभावना है। मौत के बाद पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मौत की न्यायिक जांच के लिए सीजेएम को पत्र भेजा गया है।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)