हादसों का गुरुवार,आठ की मौत,सात घायल
बहराइच — जिले में अलग अलग इलाको में हुए सड़क हादसों में आठ लोगो की मौत हो गयी जबकि सात लोग घायल है। जरवल इलाके में तेज रफ्तार कार ने एक साइकिल सवार को टक्कर मारी जिसके बाद अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे बैठे चार लोगों को भी रौंद दिया इस हादसे में कार चालक समेत पांच लोगों की मौत हो गयी।
जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।वही नानपारा बहराइच मार्ग में एक तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में घुस गयी हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी।जबकि तीन लोग घायल हो गए।वही मोतीपुर इलाके में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चालक की मौत।जबकि एक घायल।जरवल कस्बा का रहने वाला जीशान नाम का युवक अपने साथियों के साथ कार से लखनऊ जा रहा था।
जरवल के रिठौरा के पास एक साइकिल सवार अचानक कार के आगे आ गया उसे बचाने के चक्कर मे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बैठे चार लोगों को रौंदते हुये पेड़ से जा टकरायी। चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। सूचना पर जरवल पुलिस भी मौके पर पहुंची। हादसे में कार चालक जीशान, राजेश, मुनीश और साहब की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि गंभीर रूप से घायल सलीम की इलाज के लिए ले जाते वक्त रास्ते मे मौत हो गयी। जबकि तीन लोगों का इलाज चल रहा है ।
वही बहराइच नानपारा मार्ग के किशनपुर चौराहा के पास एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा टकरायी। इस हादसे में नेपाल के रहने वाले मुन्नवर व रोशन नाम के दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि तीन लोग घायल हो गए। इन सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।वही मोतीपुर इलाके में मवेशियों को बचाने के चक्कर मे एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। जिससे ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गयी और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।