दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 41

0 29

न्यूज डेस्क — दिल्ली के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में भड़की हिंसा में मरने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।इस हिंसा में अबतक 41 लोगों की मौत हो चुकी है। जीटीबी अस्पताल में 38, जबकि लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में तीन लोगों की मौत हुई है।

बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में इस सप्ताह की शुरुआत में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के समर्थक व विरोधियों के बीच हुई हिंसा के दौरान काफी तबाही देखने को मिली। इस दौरान सैकड़ों मकानों, दुकानों, स्कूल, फैक्टरियां और वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया।

Related News
1 of 1,066

इस इलाके में तीन दिनों तक हुई हिंसक वारदातों में लगभग 200 लोग घायल हुए हैं, जिसमें से कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल हालात नियंत्रण में है और जांच के लिए क्राइम ब्रांच के अंतर्गत एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है।

वहीं दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर एस. एन. श्रीवास्तव ने हिंसा से प्रभावित चांदबाग और खजूरी खास इलाके का दौरा किया और स्थानीय लोगों से हालचाल जाना। इस दौरान स्थानीय लोगों ने उनके समक्ष सुरक्षा, शांति से संबंधित कई मांगें रखी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...