बहराइचः बुखार व डायरिया से दो की मौत, एईएस रोगियों की संख्या बढ़ी, 10 की हालत गंभीर

0 14

बहराइच–जिला अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में शनिवार को बुखार व डायरिया से पीड़ित दो रोगियों की मौत हो गई। जबकि विभिन्न बीमारियों के 35 और रोगी भर्ती हुए। इनमें 10 रोगियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इनमें सबसे अधिक रोगी एईएस(एक्यूट इंकेफेलाइटिस सिंड्रोम) से पीड़ित हैं। 

जिले में पड़ रही भीषण गर्मी से मासूम गंभीर रोगों की चपेट में आ रहे हैं। बुखार, डायरिया के बाद अब बच्चे एईएएस बीमारी की चपेट में आ गए हैं। हालत यह है कि वार्ड में मासूम रोगियों की संख्या में काफी इजाफा होने लगा है। विशेश्वरगंज थाना अंतर्गत जलालपुर गांव निवासी राजकुमार (5) पुत्र शिवपाल को पेट दर्द व उल्टी की शिकायत पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सक भर्ती कर इलाज कर रहे थे, लेकिन दोपहर बाद उसने दम तोड़ दिया। चिकित्सकों के मुताबिक राजकुमार डायरिया की चपेट में था। उधर श्रावस्ती जिले के गिलौला थाना अंतर्गत गोपालपुर गांव निवासी राधेश्याम (11) पुत्र चिंकू गोपालपुर गिलौला की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। परिवारीजन रोते-बिलखते शव लेकर घर चले गए हैं। उधर विभिन्न बीमारियों से ग्रसित 35 अन्य रोगी भर्ती हुए हैं। इनमें 10 रोगियों की हालत नाजुक बताई जा रही है। सबसे अधिक रोगी एईएस रोग से पीड़ित मिल रहे हैं। 

Related News
1 of 1,456

जमीन पर लिटाकर हो रहा इलाजः

चिल्ड्रेन वार्ड में मासूम बच्चे इतनी संख्या में भर्ती हो रहे हैं कि बेड काफी कम पड़ गए हैं। वार्ड में जमीन पर 10 से 50 बच्चों का इलाज हो रहा है। ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि मासूम मरीजों की संख्या में कितना इजाफा हुआ है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...