डीएम आवास पर ड्यूटी के दौरान होमगार्ड की मौत, एडीएम पर लगा शोषण का आरोप

0 23

एटा–एटा में डीएम आवास पर ड्यूटी कर रहे होमगार्ड की डियूटी के दौरान हार्ट अटैक के चलते मौत हो गयी।

बताया जा रहा है कि थाना बागवाला थाना क्षेत्र के दुहाई गांव के निवासी होमगार्ड जिनेन्द्र कुमार रोज की तरह डीम आवास के गेट पर आज सुबह डयूटी करने पहुचा ही था कि अचानक उसके सीने में तेज दर्द उठा और उसे जब तक होमगार्ड जिनेन्द्र के साथी होमगार्डो ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराने ले जा रहे थे तभी रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। अपने साथी होमगार्ड की मौत की खबर सुनकर जिला अस्पताल पहुचे होमगार्ड और मृतक होमगार्ड के परिजनों परिजनों ने आक्रोशित होकर शव को जिला अस्पताल के सामने एन एच 91 हाइवे पर जाम लगा दिया। 

Related News
1 of 1,456

मृतक होमगार्ड के परिजनों का आरोप है कि होमगार्ड जिनेन्द्र पूर्व में ए डी एम प्रसाशन धर्मेन्द्र सिंह के यहां तैनात था जहां उसे उनके और उनकी पत्नी द्धारा घरेलू कार्य हेतु सब्जी मंगाने पौधों में पानी देने व अन्य व्यक्तिगत निजी कार्य कराने के लिए कहा जाता था जिसे मृतक होमगार्ड जिनेन्द्र द्धारा मना कर देने के चलते एडीएम और उनका परिवार इस होमगार्ड जिनेन्द्र से नाराज चल रहा था। परिजनों का आरोप है कि इसी के चलते ए डी एम प्रशाशन धर्मेन्द्र सिंह ने उसका वेतन रुकवा दिया गया और उसको प्रताड़ित किया गया। जिसके चलते होमगार्ड जिनेन्द्र कुमार आर्थिक तंगी के चलते भारी तनाव मैं चल रहा था और काफी दिनों से मानसिक तनाव के चलते आज उसकी हार्ट अटैक से  मौत हो गयी। 

घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने आक्रोशित होमगार्डों को समझा-बुझाकर और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाई के आश्वासन दिये जाने के बाद जाम खुलवाया इस दौरान करीब एक घंटे तक जाम के चलते वाहनों की लम्बी, लम्बी कतार लग गई। बताया जा रहा है कि वर्तमान में होमगार्ड जिनेन्द्र की तैनाती एटा जिलाधिकारी आवास पर थी। वही मौके पर पहुचे जॉइन्ट मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तँवर सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुँच गया और मृतक होमगार्ड के परिजनों को आश्वाशन देकर समझा-बुझाकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है और मृतक के परिजनों ने एडीएम प्रशासन धर्मेन्द्र सिंह पर लगाये आरोपो के बारे में कहा कि सभी तथ्योँ पर जाँच कराकर कार्यवाही की जाएगी।

(रिपोर्ट- आर. बी. द्विवेदी, एटा )   

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...