झोलाछाप नर्सों की लापरवाही के चलते जच्चा-बच्चा की मौत
फर्रुखाबाद–फर्रुखाबाद में झोलाछाप डाक्टरों के नर्सिग होम का बोलबाला है । एक नर्सिग होम की झोलाछाप नर्सों द्वारा प्रसव कराए जाने से जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के संरक्षण में जिले में दर्जनों ऐसे अस्पताल चल रहे हैं अधिकारी ऐसे नर्सिग होमो से अवैध वसूली करते हैं।
मामला थाना कंपिल के ग्राम कमलपुर दूदेमई निवासी श्यामपाल शाक्य ने पुत्र बधु प्रीति को प्रसव के लिए माला क्लिक में भर्ती कराया था। नर्स विनीता एवं माला ने घटिया तरीके से प्रीति को प्रसव कराया जिसके कारण पैदा हुआ बच्चा तुरंत ही मर गया। प्रीति को ब्लीडिंग शुरू होने पर गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया लोहिया अस्पताल के डाक्टरों ने प्रीति को मृत घोषित कर दिया ।उसका 25 जून 17 को विक्रम से विवाह हुआ था।
उप प्रमुख चिकित्साधिकारी नोडल अधिकारी झोलाछाप उन्मूलन डॉक्टर राजीव शाक्य ने डॉ अंशुल चौहान व श्रीमती माला एवं श्रीमती विनीता के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 420 467 468 304 ए व 15 (3) इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)