जेल में बंद कैदी की मौत, परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप
बहराइच–इधर कुछ दिनों से बहराइच जिला जेल कैदियों की कब्रगाह बनता जा रहा है। लगभग हर दूसरे कैदी की मौत पर परिजन आरोप लगाते है कि जेल प्रशासन ने उनके कैदी की हत्या कर दी है।
ताज़ा मामला एक पूर्व प्रधान से सम्बंधित है, जिसकी आज सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई इस मामले में परिवार जेल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगा रहा है।देहात कोतवाली इलाके के ककरा नेवादा के पूर्व प्रधान नन्द किशोर अवस्थी एक माह, 16 दिन पहले हत्या के एक मामले में जेल आए थे। वह पूरी तरह स्वस्थ्य थे। उनको कोई बीमारी नहीं थी लेकिन जेल प्रशासन का कहना कि रात तीन बजे उनकी हालत बिगड़ी। उनके सीने में दर्द उठा जिसका प्राथमिक उपचार ज़िला जेल के अस्पताल में कराया गया लेकिन उनकी हालत जब नहीं सुधरी तो उन्हें ज़िला अस्पताल भेजा गया लेकिन इलाज से पहले ही उनकी मौत हो गई।
परिवार और गाँव वाले जेल अधीक्षक के बयान से संतुष्ट नहीं है इसलिए ज़िला अधिकारी शम्भू कुमार के पास उच्च स्तरीय जाँच के लिए गए थे लेकिन उनके उपस्थित न होने पर सिटी मजिस्ट्रेट को प्रार्थना पत्र दे आया। इस तरह के विवादित मामलों में न्यायिक जाँच का प्राविधान है, जाँच के बाद ही यह हत्या है या यह स्वाभाविक मौत हुई है इसका पता चल पायेगा।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)