कानपुरः रेप पीड़िता की मां व मौसी पर जानलेवा हमला, मां की मौत

0 77

कानपुर–कानपुर के चकेरी इलाके के जाजमऊ क्षेत्र में बीती 9 दिसम्बर को रेप के प्रयास मामले में मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाने और पीड़िता की माँ और मौसी पर जानलेवा हमले के मामले में कल पीड़िता की माँ रुबीना उर्फ रूबी की मौत हो गई थी।

इस मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था । जबकि कल रूबी की मौत के बाद पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है । दो आरोपी परवेज और मोहम्मद आबिद के पैर में गोली लगी है । जिनका पुलिस ने सरकारी अस्पताल में उपचार कराया है । वहीं एस पी पूर्वी के अनुसार चकेरी इलाके में बीती 9 दिसम्बर को दो सगी बहनों रूबी और जरीना पर क्षेत्र के महफूज , महमूद , परवेज , आबिद व उनके अन्य साथियों ने चापड़ और रॉड से जानलेवा हमला किया था । जिसमे पुलिस ने धारा 307, 354 ,392 व आईपीसी की अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था । कल रूबी की मौत के बाद धारा 307 को 302 में तरमीम किया गया है ।

Related News
1 of 819

कल देर रात पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है । परवेज और आबिद के पैर में गोली लगी । जिनका उपचार सरकारी अस्पताल में कराया गया है । इनके पास से दो देशी पिस्टल और कारतूस बरामद हुए है । शेष अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है ।

(रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा, कानपुर)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...