Bangladesh: कट्टरपंथियों ने चिन्मय प्रभु के वकील पर किया जानलेवा हमला, घर में भी की तोड़फोड़

127

Bangladesh: पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं। वहां जेल में बंद हिंदू धार्मिक नेता और इस्कॉन के प्रमुख चेहरे चिन्मय कृष्ण दास प्रभु (Chinmay Prabhu) के वकील रमन रॉय (Raman Roy) पर हमला हुआ है। गंभीर चोटों के बाद उन्हें आईसीयू में इलाज चल रहा है।

वकील घर पर भी कट्टरपंथियों ने की तोड़फोड़

इस्कॉन कोलकाता के प्रवक्ता राधारमण दास ने सोमवार रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस्लामी कट्टरपंथियों ने रमन रॉय के घर में तोड़फोड़ की और उन पर हमला किया। इस्कॉन कोलकाता के प्रवक्ता राधारमण दास ने दावा किया और ‘एक्स’ पर लिखा, ” वकील रमन रॉय के लिए कृपया प्रार्थना करें। उनका एकमात्र ‘कसूर’ चिन्मय कृष्ण प्रभु का कोर्ट में बचाव करना था। इस्लामवादियों ने उनके घर में तोड़फोड़ की और उन पर बेरहमी से हमला किया, जिसके कारण वह ICU में भर्ती हैं और अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं।”

Bangladesh: आज होनी थी सुनवाई

बता दें कि चिन्मय कृष्ण दास बांग्लादेश इस्कॉन के प्रमुख चेहरे है। उन्होने ब्रह्मचारी रंगपुर में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ एक रैली का आयोजन किया था। इसके बाद उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया और उन्हें ढाका से गिरफ्तार किया गया। ढाका की एक अदालत ने 26 नवंबर को उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इस मामले पर मंगलवार फिर सुनवाई होनी थी।

Chinmay Prabhu की क्यों हुए गिरफ्तारी ?

दरअसल 25 अक्टूबर को सनातन जागरण मंच ने 8 सूत्री मांगों को लेकर चटगांव के लालदिघी मैदान में एक विशाल रैली का आयोजन किया था। इस रैली में उन्होंने भाषण दिया था। इस दौरान कुछ लोगों ने आजादी स्तंभ पर भगवा झंडा फहराया था, जिस पर ‘अमी सनातनी’ लिखा था।

Related News
1 of 53

रैली के बाद 31 अक्टूबर को बीएनपी पार्टी के नेता फिरोज खान ने चटगांव में चिन्मय कृष्ण दास समेत 19 लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कराया था। उन पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का आरोप था, जिसके लिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

हिंदुओं हो रहे हमलों पर पूरी दुनिया में आक्रोश

गौरतलब है कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों और चिन्मय कृष्णदास की गिरफ्तारी के खिलाफ बांग्लादेश और भारत समेत पूरी दुनिया में हिंदू समुदाय में काफी गुस्सा है। इस अत्याचार के खिलाफ लगातार रैलियां निकाली जा रही हैं।

सोमवार को पड़ोसी देश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने संयुक्त राष्ट्र और देश की केंद्र सरकार से कार्रवाई की मांग की। साथ ही चिन्मय कृष्ण दास प्रभु की गिरफ्तारी के विरोध में पूरी दुनिया में इस्कॉन की ओर से कीर्तन का आयोजन किया गया।


ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...