यूपी में एक और भाजपा नेता पर अंधाधुंध फायरिंग,कार के नीचे छुपकर बचाई जान

पल्सर सवार तीन बदमाशों ने तबड़तोड़ फायरिंग कर दिया वारदात को अंजाम ,इलाके में दशहत

0 41

मैनपुरी — यूपी में भाजपा सरकार के होने बावजूद बीजेपी नेताओं पर हमले व हत्या का सिलसिला थम नहीं रहा है.ताजा मामला मैनपुरी जिले का है यहां मंगलवार की सुबह भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक गुप्ता पर बाइक सावर बदमाशों ने जान लेवा हमला करते हुए तबड़तोड़ गोलियां चला दी.हालांकि इस घटना में बीजेपी जिलाध्यक्ष ने किसी तरह कार के नीचे छुपकर अपनी जान बचाई.

वहीं सूचना मिलने पर एसपी अजय शंकर राय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक गुप्ता से पूछताछ की. भाजपा नेता ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है. फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

Related News
1 of 840

मैनपुरी में BJP जिला अध्यक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग, कार के नीचे छुपकर बचाई जान

घटना कोतवाली सदर क्षेत्र के अवध नगर की है. जानकारी के मुताबिक, भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक गुप्ता आज सुबह अपने आवास पर बैठे थे. इस बीच, पल्सर सवार तीन बदमाशों ने उनपर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान उन्होंने किसी तरह कार के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई.वहीं इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई.उधर खबर मिलते ही बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता आलोक गुप्ता के आवास पर पहुंचे गए.

बता दें कि इससे पहले बरेली में बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद सहारनपुर में भाजपा नेता की हत्या और कुछ दिन बाद फिर से सहारनपुर में बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला कर दिया था. इताना ही नहीं बीते सोमवार को बीजेपी नेता को अज्ञात लोगों ने पीटा था.इसके अलावा बीजेपी नेता और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कबीर तिवारी की बस्ती में दिनदहाड़े बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...