थाने के अंदर फंदे से लटकता मिला थानाध्यक्ष का शव

0 101

अंबेडकरनगर — जैतपुर थानाध्यक्ष का थाने के भीतर आवास पर फंदे से लटकता शव मिलने से सनसनी फैल गयी.मौत के कारणों का पुलिस पता लगाने में जुटी है.वहीं मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

बता दें कि जैतपुर थाने की कमान करीब 6 महीने पहले बब्बू मिश्रा को सौंपी गई थी. पुलिस के मुताबिक आज सुबह में थानाध्यक्ष बब्बू मिश्रा को किसी अपराधी को पकड़ने के लिए दबिश में जाना था जब साथियों ने आवास जाकर देखा तो उनका शव फंदे पर लटकता मिला.उधर थानाध्यक्ष की आत्महत्या की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.आनन-फानन में एसपी आलोक प्रियदर्शी और एएसपी अवनीश कुमार मिश्र मौके पर पहुंचे और थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों से पूछताछ की गई.

Related News
1 of 878

एसपी के मुताबिक थानाध्यक्ष के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.घटना की सूचना के बाद परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए जहां पर एसपी आलोक प्रियदर्शी ने परिजनों से मुलाकात कर पूछताछ की.

(रिपोर्ट-कार्तिकेय द्विवेदी,अंबेडकरनगर)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...