बाग में मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

राहगीरों के शोर पर पहुंचे लोगों ने शव की पहचान की।

0 136

शारदासिंह पुरवा गांव के बाहर एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया राहगीरों के शोर पर पहुंचे लोगों ने शव की पहचान की। सूचना पर सीओ महसी शंकर प्रसाद, फील्ड यूनिट पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें-दबंगों का जमीन पर अवैध कब्जा, विरोध पर जान से मारने की धमकी

बौंडी थाने के शारदा सिंह पुरवा गांव के बाहर सोमवार की सुबह राहगीरों ने बाग में एक युवक शव पड़ा देखा । राहगीरों के शोर पर लोगों की भीड़ लगने लगी। मृतक की पहचान इसी गांव निवासी संतोष सिंह (25) पुत्र मुनेश्वर के रूप में हुई। सूचना पर थाना प्रभारी सुभाष चंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव के पास एक रस्सी पड़ी थी। मृतक के पिता मुनेश्वर ने बताया कि रविवार रात संतोष ने पत्नी से खाना देने को कहा।

शव के पास एक रस्सी भी पड़ी मिली-

Related News
1 of 926

इसी दौरान अचानक किसी का फोन आया और संतोष फोन पर बात करते हुए घर से निकल गए। काफी देर तक जब वह वापस घर नहीं आए तो परिवारजनों को चिंता हुई। अनहोनी की आशंका से आशंकित परिजनों ने काफी तलाश की। कोई सुराग नही लग सका। उसके बेटे के शव के पास एक रस्सी भी पड़ी मिली। पीड़ित की पत्नी रजनी ने पति की गला घोंटकर हत्या का आरोप लगाया।

घटना की सूचना पाकर सीओ शंकर प्रसाद फील्ड यूनिट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है । एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। किसी को नामजद नही कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...