नहर मे डूबे मासूम का शव बरामद,जाम लगा कर ग्रामीणों ने की ये मांग

0 200

 

बकेवर थाना क्षेत्र के शाहजहापुर मझिलेगावँ का नहर मे गिरकर लापता 12 वर्षीय मासूम का शव कुछ ही दूर पर आज सुबह 7:45बजे बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ें –एक और BJP नेता की हत्या, एक सप्ताह के अंदर 3 बड़े नेताओं की मर्डर

Related News
1 of 23

शव मिलने के बाद आक्रोशित लोगो ने जलाला नहर पुल के पास स्टेट हाइवे पर शाहजहापुर की ओर सड़क मे शव रखकर जाम लगा दिया है।दोनो ओर से वाहनो का आवागमन ठप्प हो गया है।मौके पर बकेवर पुलिस पहुच चुकी है।लोगो को शांत कराकर हटाने का प्रयास किया जा रहा है।

सोमवार को खेतो से लौट रहे बकेवर थाना क्षेत्र के शाहजहापुर गाव निवासी नन्हा अरख का 12 वर्षीय पुत्र दीपू शाहजहपुर-बनियनखेड़ा नहर (रेलिंग विहीन)पुल से घर जा रहा था जहा एक तरह से भैसे गुजर रही थी धक्का लगने से दीपू नहर मे गिर गया और डूबकर लापता हो गया था।पुलिस व ग्रामीण गोताखोर दीपू को नहर मे खोजने को कोरसम झाल तक सर्च अभियान चलाये रहे देर शाम तक पता न चलने पर सब लौट गये थे।

मंगलवार सुबह जहा से दीपू डूबा था वही से खोज शुरु की गई।लगभग 100 मीटर की दूरी पर दीपू का शव नहर किनारे मिल गया।जिसके बाद शव को लेकर जलाला नहर स्टेट हाइवे मे लोगो ने जाम लगा दिया और नहर पुल के बनवाने की माग कर रहे है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments