दोस्त की हत्या कर घसीटते हुए ले गए शव, 13 किलोमीटर तक खून की लकीरें

आरोपियों द्वारा शव को 13 किलोमीटर तक घसीटने और खून के निशान की वजह से पुलिस हत्यारों तक पहुंच सकी....

0 45

मेरठ — उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक दिल दहला देने वाले मुकुल हत्याकांड का चौकाने वाला खिलासा हुआ है। वहीं इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस के मुताबिक शराब पार्टी के दौरान दोस्तों के बीच हुई गाली-गलौज के बाद मुकुल की हत्या की गयी. इसके बाद उसके गले में रस्सी बांधकर शव को 13 किलोमीटर तक घसीटते थे.इस दौरान खून की लकीरें बन गई.इन्हीं खून के निशान की वजह से पुलिस हत्यारों तक पहुंची.

Related News
1 of 791

वहीं इस सनसनीखेल मामले का खुलासा करते हुए मेरठ के एसएसपी अजय साहनी ने गुरुवार को प्रेसवार्ता बताया कि आरोपियों द्वारा शव को 13 किलोमीटर तक घसीटने और खून के निशान की वजह से पुलिस हत्यारों तक पहुंच सकी. एसएसपी के मुताबिक शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद के बाद दोस्तों ने ही मुकुल की हत्या कर दी. पहले मुकुल को गोली मारी गई इसके बाद शव को घटना स्थल से दूर मेरठ के खरखौदा में फेंक दिया था.फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मुकुल के तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया गया है.

बता दें 24 सितंबर की सुबह ग्रामीणों ने एक क्षत-विक्षत शव को देखा पुलिस को सूचना दी. पुलिसिया जानकारी में पता चला कि मृतक का नाम 21 वर्षीय मुकुल कुमार है जो हापुड़ का रहने वाला था. मुकुल के गर्दन में रस्सी बांधकर बदमाशों ने उसे 13 किलोमीटर तक बाइक से घसीटा जिससे मृतक के शरीर का आधा हिस्सा क्षत-विक्षत हो गया. मृतक का बायां पैर और दाहिना हाथ घसीटने से लगभग गायब हो गया था. पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर में गोली का एक निशान भी मिला है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...