मुझे विश्वास था, चाहे कुछ भी हो जाए मैदान पर वापस लौटूंगा- जीत के बाद बोले पंत

0 159

DC vs CSK IPL 2024– तकरीबन 14 महीने बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज व दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आईपीएल के अपने तीसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने बल्ले से एक अर्धशतकीय पारी खेलकर कहीं ना कहीं अपनी वापसी के संकेत दे दी है।

बता दें कि ऋषभ पंत एक्सीडेंट के बाद किक्रेट में वापसी कर रहे थे। वो इस साल अपने आईपीएल का तीसरा मैच सीएसके के खिलाफ खेल रहे थे। जहां पर उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 32 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। साथ ही उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने गत चैंपियन सीएसके को 20 रनों से हराकर और सीजन की पहली जीत दर्ज की।

दरअसल दिसंबर 2022 में जानलेवा कार दुर्घटना से उबरने के बाद विशाखापत्तनम में रविवार का मैच प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में पंत का तीसरा मैच था। जिसमें खुद को तीसरे नंबर पर प्रमोट करते हुए, पंत 23 गेंदों में 23 रन पर थे। वो बड़े शॉर्ट के लिए संघर्ष करते नजर आए, लेकिन यहां से उन्होंने अगली 8 गेंदों में आक्रामक बल्लेबाजी की और अपना अर्धशतक भी पूरा किया।

IPL 2024: जानें कौन है रफ्तार का नया सौदागर Mayank Yadav ? जिसने अपनी स्पीड से मचाया गदर

ऋषभ पंत को वापसी करने का आत्मविश्वास था

Related News
1 of 270

इस पारी और मैच में जीत के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि उनमें हमेशा वापसी करने का आत्मविश्वास था। उन्होंने अपने मन में ये ठान रखा था कि चाहे कुछ भी हो उन्हें क्रिकेट के मैदान पर वापसी करनी है। पंत ने पोस्ट मैच प्रेज़ेंटेशन में अपनी वापसी को लेकर कहा, “एक क्रिकेटर के तौर पर मैं यह नहीं सोचता कि मैं वापसी कर रहा हूं, मुझे हर दिन अपना 100 फ़ीसदी देना है। इसलिए मैंने शुरुआत में अपना समय लिया क्योंकि मैंने पिछले डेढ़ दो साल में क्रिकेट नहीं खेली। हालांकि उसी समय मेरे मन में यह भी चल रहा था कि मैं अंत में मैच का रुख़ बदल सकता हूं।”

पंत ने क्रिकेट से लंबे समय तक दूर रहने के अपने अनुभव पर कहा, “हां यह इंतज़ार काफ़ी लंबा था लेकिन कई बार आपको वही करना होता है जो आप एक क्रिकेटर होने के नाते कर सकते हैं और आपको इन अनुभवों से सीखना होता है। मेरे अंदर यह दृढ़ विश्वास था कि चाहे ज़िंदगी में कुछ भी हो जाए, मुझे मैदान पर वापस लौटना है।”

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...