हरदोई में दिनदहाड़े शिक्षक की गोली मारकर हत्या

0 12

हरदोई — उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने  दिनदहाड़े एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर पुलिस को खुली चुनौती दी है।दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। फायरिंग से मौके पर भगदड़ मच गई। इतने में बदमाश ने मौका देकर फरार हो गए। 

Related News
1 of 791

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने  घायल शिक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया।

बता दें कि दिनदहाड़े दिल को दहला देने वाली हत्या की यह वारदात जिले के पिहानी कोतवाली क्षेत्र की है। यहां मूलरूप से छिबरामऊ कन्नौज के रहने वाले सुशील कुमार जूनियर हाई स्कूल में विज्ञान विषय पढ़ाते थे। बताया जा रहा है कि रोज की तरह वह मंगलवार को छात्रों को पढ़ाकर लौट रहे थे। इसी दौरान घात लगाकर बैठे बदमाशों ने पियाबाग के पास उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी।

बदमाशों की गोली लगने से शिक्षक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पिहानी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...