बेटी के प्रेमी ने मां और उसके आशिक को मारी गोली, ये थी वजह

0 100

अलीगढ़– जिले के थाना टप्पल के गांव सालपुर में एक युवक ने प्रमिका की इज्जत बचाने के लिए प्रेमिका की मां और उसके मुंह बोले भाई की नग्न दशा में की गोली मारकर हत्या, युवक ने गांव के निकट वाजना (मथुरा) में दूसरे मुंहवोले भाई को भी गोली मार दी, जिसके बाद आरोपी युवक थाने पंहुच कर तंमचा सहित आत्मसमर्पण कर दिया।

Related News
1 of 792

पलवल हरियाणा के थाना हसनपुर क्षेत्र के गांव सहदेव नगला के निवासी विजय एक वर्ष पूर्व अपनी पत्नी और 6 बच्चों के साथ टप्पल इलाके के गांव सालपुर में अपने ननिहाल में रहने लगा। विजय राजमिस्त्री का कार्य करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था और अपने कार्य के चलते वह कई कई दिन तक घर नहीं आता था। इसी दौरान विजय की पत्नी यशोदा ने जनपद गौतम बुद्ध नगर के कस्बा जेवर निवासी वेद प्रकाश उर्फ डिंपल को अपना मुंह बोला भाई बना लिया लेकिन ग्रामीणों के अनुसार दोनों के बीच अवैध संबंध थे वेद प्रकाश और उसका छोटा भाई मोनू जनपद मथुरा के कस्बा बाजना में क्लीनिक चला कर झोलाछाप डॉक्टरी करने के साथ ही तंत्र साधना भी करते थे।

मोनू के भी यशोदा के साथ अवैध संबंध हो गए इसी के चलते दोनों भाई बारी बारी से चार-चार दिन के लिए यशोदा के पास आते जाते रहते थे इसी दौरान वेद प्रकाश की बुरी नजर यशोदा की 18 वर्षीय पुत्री पूनम पर पड़ने लगी ओर  वेद प्रकाश ने एक दो बार पूनम के साथ बुरी नियत से छेड़छाड़ कर दी जब इसकी शिकायत पूनम ने अपनी मां से की  तो उसने भी उसकी शिकायत को नजर अंदाज कर दिया वही पूनम के गांव के ही प्रवेश नामक युवक से प्रेम संबंध थे। मां ने पूनम की बात को नजरअंदाज किया तो पूरन ने इसकी शिकायत अपने प्रेमी प्रवेश से की इससे प्रवेश काफी आक्रोशित हो गया और उसने अपनी प्रेमिका पर बुरी नजर रखने वाले को सबक सिखाने का मन बना लिया। 

पूनम द्वारा फोन पर अपने साथ जोर जबरदस्ती होने की बात बताने पर प्रवेश का खून खौल उठा और उसने प्रतिशोध की योजना बना डाली, इसी के तहत प्रवेश सोमवार की सुबह साढ़े चार बजे यशोदा के घर पहुंचा और एक चारपाई पर काम क्रीड़ा में मदहोश यशोदा और वेद प्रकाश को गोलियों से भून डाला इसमें मौके पर ही दोनों की मौत हो गई इसके उपरांत सिर पर खून सवार प्रेमी कस्बा बाजना में पहुंचा और वहां वेदप्रकाश के छोटे भाई मोनू को भी गोली मार दी जिसे गंभीर अवस्था में आगरा में भर्ती कराया गया है। वही आरोपी प्रेमी युवक ने थाना टप्पल में तमंचे के साथ पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। उधर मृतका के पति का कहना है कि वह अपने कार्य से घर से बाहर था सुबह मुझे बच्चों द्वारा फोन पर सूचना मिली तो मैं घर पहुंचा तो मेरी पत्नी यशोदा और वेद प्रकाश मृतक अवस्था में मिले।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...