लखनऊः शायर मुनव्वर राना की बेटी ने पुलिस पर लगाया संगीन आरोप

0 156

लखनऊ–शायर मुनव्वर राना की बेटी व समाज सेविका उरुसा इमरान राना व घण्टाघर विरोध प्रदर्शन के समर्थक अधिवक्ताओं ने एक प्रेस वार्ता कर बताया कि लखनऊ में पिछले काफी दिनों से सीएए तथा एनआरसी के खिलाफ लखनऊ की महिलाएं शान्तिपूर्ण धरने पर बैठी हैं।

उरुसा इमरान राना ने बताया कि कल दिनांक 06 फरवरी 2020 को धरना स्थल घण्टाघर पर ठाकुरगंज थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्रा द्वारा मुझसे अभद्र भाषा में बात करते हुये सहयोगी कर्मचारी से कहा कि इस औरत का फोटो खींचो और फिर मुझसे बोले तुमको और यहाॅ मौजूद सब महिलाओं को झूठे मुकदमें में जेल भेजेंगे और यह धमकी देते हुए वह वहाँ से निकल गए। अब मैं आप सब से पूछती हूँ कि क्या हम शान्तिपूर्ण तरीके से अपनी बात भी नहीं कह सकते जबकि हमारा संविधान हमें इसकी पूरी इजाजत देता है।

Related News
1 of 449

इस वार्ता में धरने को समर्थन दे रहे अधिवक्ता मौजूद रहे जिनका कहना है कि उरुसा इमरान राना एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और एक इज्जतदार घराने से ताल्लुक रखती है। इस सम्पूर्ण प्रकरण में उरुसा इमरान राना सहित अन्य महिलाओं का सार्वजनिक स्थल पर पुलिस कर्मियों द्वारा अपमान किया गया है, जो घोर निन्दनीय है तथा असंवैधानिक है। हम इसकी घोर निन्दा करते हैं।

प्रेसवार्ता में समाजसेविका यासमीन खान व अधिवक्ता फरहा सिद्दीकी, अधिवक्ता सैफ, अधिवक्ता सुहैल व अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे। अधिवक्ता फरहा सिद्दीकी ने कहा कि हम पुलिस के रवैये के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...