कानपुर: दरोगा की बेटी से 4 रईसजादों ने किया गैंगरेप,थाने के सामने फेंककर भागे

0 30

कानपुर–कानपुर के गीता नगर के एक अपार्टमेंट में बीटेक छात्रों ने दरोगा की नाबालिग बेटी से सामूहिक दुष्कर्म किया। हालत बिगड़ने पर उसे बाबूपुरवा थाने के सामने छोड़कर भाग निकले। 

Related News
1 of 791

छात्रा घर पहुंची तो परिजनों को मामले की जानकारी हुई। छात्रा को नौबस्ता के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मां ने चार छात्रों के खिलाफ काकादेव थाने में सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बाबूपुरवा क्षेत्र निवासी दरोगा की बेटी की सीएसजेएमयू (यूआईईटी) से बीटेक कर रहे अनुराग यादव से दोस्ती थी। अनुराग गीतानगर क्षेत्र में स्थित आभा अपार्टमेंट में अपने तीन दोस्तों के साथ एक फ्लैट में किराए पर रहता है। उसने 25 दिसंबर की दोपहर क्रिसमस पार्टी का झांसा देकर छात्रा को मिलने के लिए फ्लैट में बुलाया। 

आरोप है कि अनुराग ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद फ्लैट में रहे सहपाठी जैकी दुबे, शुभम यादव और अभिषेक कुमार ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। छात्रा की हालत बिगड़ने पर अभिषेक अपनी बाइक से बाबूपुरवा थाने के सामने छोड़कर भाग निकला। घर पहुंची छात्रा ने परिजनों को आपबीती बताई तो सभी के होश उड़ गए। मंगलवार देर रात छात्रा की मां ने चारों छात्रों के खिलाफ काकादेव थाने में खिलाफ तहरीर दी।

इस बारे में एसपी ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया और दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस मामले में मुख्य आरोपी और एक अन्य पुलिस अफसर के बेटे बताए जा रहे हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...