TikTok पर ‘सिंघम’ बनकर दरोगा ने लहराई AK-47..
कोरोना काल में यूपी पुलिस के योद्धाओं का अलग-अलग चेहरे देखने को मिल रहा हैं। कुछ जगहों पर पुलिस वाले कोरोना को हराने के लिए दिन-रात एक किये हुए हैं तो कुछ जगहों पर पुलिसवालों को मस्ती सूझ रही है। इसी बीच वाराणसी के चौबेपुर थाने पर तैनात एक दरोगा का टीक-टॉक (TikTok) पर सिंघम अवतार तेजी से वायरल हो रहा है। जो AK-47 के साथ टिक-टॉक वीडियो बना रहे हैं।
ये भी पढ़ें..जब अचानक ट्रैक्टर पर चढ़ गया बाघ, फिर जो हुआ…
दरअसल मूल रूप से पश्चिम उत्तर प्रदेश के रहने वाले दरोगा हर्ष सिंह भदौरिया की गिनती महकमे के तेजतर्रार पुलिसवालों में होती है लेकिन इन दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो रात के वक्त शूट किया गया है। वीडियो देखा जा सकता है कि दरोगा अपने हाथों में AK-47 रायफल लिए हुए है। वीडियो के बाइक ग्राउंड में कोरोना से संबंधित म्यूजिक बज रहा है। दरोगा अपनी रायफल को इस अंदाज में घुमा रहे हैं, जैसे वो कोरोना के वायरस को मार रहे हैं।
TikTok पर दरोगा का 'सिंघम' अवतार… लहराई AK-47 pic.twitter.com/wX5f8FZFBy
— UP SAMACHAR (@upsamachardesk) May 2, 2020
मूंछों से बनाई अगल पहचान..
दरअसल हर्ष सिंह भदौरिया ने अपनी मूंछों से पुलिस महकमे में अलग पहचान बनाई। कोतवाली में तैनाती के दौरान वो तब सुर्खियों में आये थे, जब उन्होंने भारी बारिश के बीच धराशाई हुए एक मकान से उन्होंने जान हथेली पर लेकर लोगों की जान बचाई थी। लेकिन कोरोना काल में उनकी एक गलती भारी पड़ सकती है।हालांकि टिकटॉक (TikTok) का वीडियो वायरल हुआ तो अफसरों तक बात पहुंच गई और बनारस के इस दरोगा पर जांच बैठ गई है।
ये भी पढ़ें..युवा IAS अधिकारी ने दो घंटे में सुलझाया 70 साल पुराना मामला