दरोगा की बेटी की हत्या का खुलासा,इस लिए हुई थी हत्या…!

0 17

शाहजहांपुर — जिले में तीन दिन पहले हुईं दरोगा की बेटी की हत्या के मामले का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया है । पुलिस ने  मुख्य आरोपी अरशद को गिरफ्तार कर लिया है । जबकि दूसरा आरोपी सलमान भागने में कामयाब रहा । अरशद को पुलिस ने प्रतापगढ़ जिले से गिरफ्तार किया है।

पुलिस लाइन में ही रहने वाले एक सिपाही का बेटा अरशद पुलिस लाइन में ही रहने वाले दरोगा की बेटी सना की बहन जीनत से एकतरफा लगाव रखता था जिसका सना ने विरोध किया था। इसी बात से नाराज होकर अरशद कोचिंग सेंटर पहुंचा और कोचिंग से निकलते ही उसने सना के सिर में गोली मार दी। आनन-फानन में सना को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

Related News
1 of 791

हत्या के इस मामले में पुलिस का कहना है कि अरशद सना की छोटी बहन जीनत से प्रेम प्रसंग चल रहा था ।जिसकी शिकायत सना ने घर वालो से कर दी थी । इस बात से नाराज अरशद ने सना दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। वही अरशद का कहना है कि उसने ये हत्या गुस्से में आकर की । फिल्हाल पुलिस ने मुख्य हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वही अरशद के दूसरे साथी सलमान की  पुलिस तलाश कर रही है।

एसपी सिटी  दिनेश त्रिपाठी  ने बताया कि एक लड़की की हत्या हुई थी उसका आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है आलाकत्ल भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह म्रतका की बहन से प्यार करता था इसीलिये उसने उसकी बहन की हत्या कर दी।

(रिपोर्ट- संजय श्रीवास्तव,एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...