Danish Ali: बसपा ने अमरोहा सांसद को पार्टी से निकाला, ये बड़ी वजह सामने आई

0 150

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अमरोहा से सांसद दानिश अली (Danish Ali) को पार्टी से निकाल दिया है। बताया जा रहा है कि उनके निलंबन के पीछे का कारण उनका पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होना है। वहीं बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने पत्र जारी कर कहा कि 2018 में पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा के कहने पर दानिश को टिकट दिया गया था।

टिकट देने के साथ ही उन्हें पार्टी की रीति-नीति के बारे में पूरी जानकारी दी गई। लेकिन, वह लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे। इसी वजह से उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया। पिछले दिनों अमरोहा के सांसद दानिश अली चर्चा में थे। दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने संसद के अंदर उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। दानिश अली ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

ये भी पढ़ें…कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर छापा, 100 करोड़ से ज्यादा की नगदी बरामद

उधर, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पूछा था कि उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए। गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा ने दानिश अली को अमरोहा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया था। दानिश अली ने भी मायावती की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए जीत हासिल की थी।

Related News
1 of 1,345

जामिया मिलिया इस्लामिया से की पढ़ाई

बता दें कि हापुड में कुंवर जाफ़र अली और नफ़ीस के घर 10 अप्रैल 1975 को जन्मे दानिश अली ने नई दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त की। दानिश अली ने 15 जनवरी 2005 को जुबिया दानिश से शादी की। उनका एक बेटा और दो बेटियां हैं।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...