कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग,जिंदा जली तीन महिलाएं
इलाहाबाद — उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में एक व्यवसायी के कपड़े की दुकान और मकान में भीषण आग में एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौत हो गई.बतयाा जा रहा है इन तीनों की जान एक दुसरे को बचाने के चक्कर में गई.
जानकारी के मुताबकि जाधूमनगंज थाना क्षेत्र के सुलेम सराय बाजार में एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई.जिसमें कपड़ा व्यापारी उमेश केशरवानी की मां रुक्मिणी (70), पत्नी स्नेहलता (45) और बेटी पारुल (22) की आग की लपटों मे जलने एवं दम घुटने से मौत हो गई. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची. 3 घंटे की कड़ी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस घटना से जीटी रोड पर आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया. घटना के समय उमेश और उनका बेटा विशाल घर से बाहर थे.
बता दें, उमेश की सुलेम सराय में जीटी रोड पर उमेश वस्त्र भंडार के नाम से कपड़े की पुरानी दुकान है। 3 मंजिले मकान के दूसरे तल पर वह अपनी पत्नी, बेटी, मां और बेटे के साथ रहते थे. तीसरी मंजिल पर अपना गोदाम बना रखा था.सीओ सिविल लाइंस श्रीशचंद्र ने कहा, ”तीनों डेडबॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है.फिलहाल आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है. लोगों में कुछ नाराजगी जरूर थी लेकिन फिलहाल मामला शांत है. जांच के बाद सारी चीजें स्पष्ट होंगी.इस आग्निकांड़ तीन मौतों के अलावा करीब 60 लाख का नुकसान बताया जा रहा है.