माघ मेला में फैली गंदकी एक माह बाद भी नहीं हुई साफ

0 81

फर्रुखाबाद–उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के बाद पांचाल घाट गंगा तट पर एक माह तक लगने वाला माघ मेला को समाप्त हुए एक माह हो चुका है।लेकिन जो गंदकी जिला प्रसाशन व कल्पवासियों द्वारा छोड़ी गई थी ।उसकी सफाई अभी तक नही हो पाई है जिससे लोगो को काफी परेशानी हो रही है । 

Related News
1 of 1,456

दरअसल सामूहिक रूप से मेला प्रसाशन द्वारा जो शौचालय बनाये गए थे।उनकी सीटे तो सफाई कर्मचारियों द्वारा उखाड़ ली गई थी लेकिन उसके मल में न कोई केमिकल्स डाला गया न ही उसको मिट्टी से ढका गया है।जिस कारण पूरे क्षेत्र में मक्खियों मात्रा अधिक हो गई है इससे लोगो का खाना पीना हराम हो गया है।

वहीं गंगा के किनारे गंदकी को लेकर जब डॉक्टर रजनी सरीन से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि गंगा की सफाई हर आदमी की जिम्मेदारी है। यदि इस प्रकार की गंदकी गंगा घाट पर है तो हैजा उल्टी दस्त आदि तमाम प्रकार की बीमारियां पैदा हो सकती है कहा जाए कि महामारी भी फैल सकती है।उधर इस मामले में जिले के प्रभारी मंत्री चेतन चौहान से बातचीत की गई तो वह बचते हुए नजर आए और कहा कि मै दिखवाता हूं।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार,फर्रुखाबाद)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...