दलित प्रेम सिर्फ दिखावा, होटल से मंगवाकर दलितों के घर खाना खाते हैं भाजपाई- मायावती

0 11

लखनऊ — उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी समेत कई अन्य भाजपा नेताआें द्वारा दलिताें के घर खाना खाने पर बसपा सुप्रीमाे मायावती ने जमकर निशाना साधा है। मायावती ने कहा है कि वैसे तो उन्हें दलितों और पिछड़ी जातियों की परवाह नहीं रहती है, लेकिन चुनाव आते ही परवाह शुरू हो जाती है।’

Related News
1 of 613

मायावती ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों की एक जैसी आदत है। कांग्रेस और बीजेपी ने मिलकर जनता को बहुत बेवकूफ बनाया है, लेकिन अब जनता इनके बहकावे में आने वाली नहीं है। जनता सच जान चुकी है।मायावती ने कहा कि बीजेपी दलितों को लेकर क्या सोचती है, यह किसी से छिपा नहीं है। बीजेपी के नेता जब कभी दलितों के घर खाना खाते हैं तो खाना भी बाहर से आता है और बर्तन भी। बीजेपी नेता दलितों के साए से भी खुद को दूर रखनते हैं। मायावती ने कहा कि पहले यह काम कांग्रेस कर रही थी, अब वही काम बीजेपी कर रही है।

गाैरतलब है कि साेमवार काे दाे दिवसीय दाैरे पर प्रतापगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने दलित दयाराम सराेज के घर खाना खाया था। इससे पहले  डिप्टी सीएम केशव प्रसाद माैर्य, आैर केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी भी दलिताें के घर भाेजन करके सुर्खियाें में आई थीं। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...