दरोगा के बेटे को बेखौफ दबंगों ने दिनदहाड़े पीट-पीटकर किया अधमरा

0 12

रायबरेली– रायबरेली में किस तरह से दिनदहाड़े बेखौफ दबंग अपनी दबंगई का खेल दिखा रहे हैं ; इसका ताज़ा उदाहरण उस समय सामने आया जब दरोगा के बेटे पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। जिन दबंगों ने युवक से मारपीट की ; उसी के दोस्तों के साथ उक्त दबंगों ने पहले मारपीट की थी।

Related News
1 of 791

तब उस समय युवक ने उन दबंगों का विरोध किया था उसी रंजिश को लेकर मौका पाते ही दबंगों ने अकेले निहत्थे युवक पर हमला कर दिया। युवक का नाम वैभव सिंह है। वैभव सिंह के पिता वीरेन्द्र बहादुर सिंह सुल्तानपुर में दरोगा पद पर कहीं तैनात हैं। बताया जा रहा है कि वैभव सिंह पंचशील कॉलेज मे प्रैक्टिकल देने आया था जहां पहले से घात लगाये बऊवा पांडे, अभिषेक तिवारी, अतुल त्रिपाठी, युवराज सिंह समेत अन्य लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। जब युवक पर हमला हुआ तो मौके पर अफरातफरी मच गई। युवक को पीट कर बेहोश करने के बाद दबंग चलते बने। मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को हॉस्पिटल पहुंचाया। 

सूत्रों की मानें तो दबंगई कर रहे युवक किसी सफेदपोश नेताओं के गुर्गे भी बताए जा रहे हैं। हालाँकि पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर ली है लेकिन अभी हमलावर पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...