भट्ठा मालिक की चोरी हुई सोने की चैन तो दलित मजदूर को पीट पीटकर मार डाला

0 24

फतेहपुर– उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में दबंग भठ्ठा मालिक ने चोरी के आरोप पर दलित की पीट पीटकर हत्या कर दिया। घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जाँच में जुट गई। 

Related News
1 of 791

फतेहपुर जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र के मदुरी गाँव में दलित परिवार के सदस्य को गाँव के ही भठ्ठा मालिक शक्ति सिंह ने चोरी के आरोप में लाठी डंडो से पीट पीटकर हत्या कर दिया। मृतक के परिजनों की माने तो गाँव में ही भट्ठा मालिक शक्ति सिंह घर सोहन लाल सिंह को लेकर काम करने के लिए ले गए लेकिन जब परिजनों की पास के जंगल में खून से लथपथ पड़े होने की सुचना मिल। तो परिजनों ने घटना स्थल पहुंचकर देखा।

पुलिस आनन फानन 108 एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची। जहाँ डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीँ मृतक के परिजनों का रो रो बुरा हाल है। पुलिस मृतक के परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जाँच में जुट गई। वहीँ एडिशनल एसपी ने बताया की भट्ठा मालिक ने चोरी के आरोप पर दलित की लाठी डंडो से पीट पीटकर हत्या कर दिया है। जिसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं। आरोपी की तलाश की जा रही हैं | वहीँ दलित की चोरी के आरोप में हुई हत्या के बाद बसपा नेता ने आरोपी की शीघ्र गिरफ़्तारी की मांग किया है |  

(रिपोर्ट – नितेश श्रीवास्तव , फतेहपुर )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...