चाय का पैसा मांगने पर दबंग ने साथियों संग होटल में जमकर मचाया उत्पात

0 19

बहराइच– तेजाफाटा गांव में एक होटल पर नौबस्ता गांव निवासी ग्रामीण चाय-नाश्ता करने पहुंचा। नाश्ता करने बाद ग्रामीण जाने लगा। व्यवसायी ने पैसा मांगा को वह अभद्रता करने लगा। व्यवसायी ने विरोध किया तो नाराज ग्रामीण ने गांव से अन्य सहयोगियों को बुलाकर व्यवसायी की पिटाई की। 

Related News
1 of 788

जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद दुकान में तोड़फोड़ की। घायल व्यवसायी थाने पर तहरीर दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। नवाबगंज थाना अंतर्गत तेजाफाटा गांव निवासी राकेश कुमार ने थाने पर तहरीर देकर कहा है कि चाचा राम कुमार होटल का व्यवसाय बेलवाभारी मार्ग पर करते हैं। मंगलवार सुबह आठ बजे नौबस्ता गांव निवासी अकरम चाय-नाश्ता के लिए आया। यहां पर वह चाय नाश्ता करने के बाद वापस जाने लगा। व्यवसायी ने अकरम से पैसे की मांग की तो उसने बाद में देने की बात कही। इसका व्यवसायी ने विरोध जताया।

इससे नाराज अकरम ने अपशब्दों का प्रयोग शुरू कर दिया। रामकुमार ने अपशब्दों पर नाराजगी जतायी। इससे नाराज अकरम ने नौबस्ता गांव से लड्डन, अंकल, पप्पू, मुन्नू, कुर्बान, मैनुद्दीन पुत्र समेत 10 लोगों को बुला लिया। इसके बाद होटल में तोड़फोड़ शुरू कर दी। व्यवसायी रामकुमार को जमकर पीटा। जिससे वह बेहोश हो गया। सभी ने जातिसूचक गालियां दी। तोड़फोड़ से दुकान का मेज, बर्तन सब टूट गया। इसके बाद सभी जान माल की धमकी देते फरार हो गए। आसपास के लोगों की मदद से रामकुमार को चिकित्सालय पहुंचाया गया। घायल ने थाने पर तहरीर दी। पुलिस ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...