CWG 2022 : कॉमनवेल्थ गेम्स में हुआ भयावह हादसा, ट्रैक से गिरे कई साइकलिस्ट…
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में दुनिया के 72 देशों के खिलाड़ी दमखम दिखा रहे हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स के तीसरे दिन एक भयानक हादसा देखने को मिला। यह हादसा पुरुषों की 15 किमी स्क्रैच साइक्लिंग इवेंट के दौरान हुआ है। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें..MP: जबलपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, अबतक 10 लोगों की मौत
इंग्लैंड के साइकिल सवार मैट वॉल्स और कनाडा के डेरेक जी संतुलन बिगड़ने की वजह से साइक्लिंग ट्रैक छोड़कर दर्शक एरिया में घुस गए, जिससे चार वर्षीय वॉल्स तो गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं आइल ऑफ मैन के साइकिल चालक मैथ्यू बोस्टॉक भी इस घटना में शामिल थे। वॉल्स, डेरेक जी और बोस्टॉक तीनों को ही हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। ये हासदा इसलिए हुआ क्योंकि मोड़ पर कई राइडर एक दूसरे से टकरा गए थे।
https://twitter.com/Sky5Sports/status/1553731043466805248?s=20&t=_SEZbPpwl0y6cLaHc0Ir6Q
बता दें कि भारतीय साइकिलिस्ट विश्वजीत सिंह ने मेंस 15 किलोमीटर स्क्रैच रेस में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। बर्मिंगम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। विश्वजीत अपनी रेस के दौरान एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। इंग्लैंड के मैट वेल्स इस हादसे का शिकार हो गए हैं और वे बुरी तरह जख्मी हुए हैं। इस दुर्घटना को लेकर विश्वजीत ने प्रतिक्रिया दी है।
गौरतलब है कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत अब तक इस टूर्नामेंट मे कुल पांच पदक अपने नाम कर चुका है। अगर पदक की तालिका पर नजर डालें तो भारत इस वक्त छठे स्थान पर है।
ये भी पढ़ें..शिक्षक ने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी
ये भी पढ़ें..लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज पढ़ने का Video वायरल, हिंदू संगठन ने दी धमकी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)