CWG 2018: भारत को निशानेबाजी में एक और बेटी ने दिलाया गोल्ड
स्पोर्ट्स डेस्क — ऑस्ट्रेलिया में जारी 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की झोली में अब तक 12 गोल्ड मेडल आ चुके है. इस बार भारत की दिग्गज महिला निशानेबाज श्रेयसी सिंह ने महिलाओं की शूटिंग के डबल ट्रैप इवेंट के फाइनल में पहला स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल जीता है.
बता दें कि साल 2014 में ग्लोस्गो में आयोजित 20वें कॉमनवेल्थ गेम्स में श्रेयसी ने इसी इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था और इस बार वह अपने पदक के रंग को बदलने में सफल रहीं.श्रेयसी ने शूट-ऑफ में आस्ट्रेलिया की एमा कोक्स को एक अंक से हराते हुए गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने कुल 98 अंक हासिल किए. सभी चार लेवल में कुल 96 अंक हासिल करने के साथ उन्होंने शूट-ऑफ में अपने दोनों निशाने सही लगाए और जीत हासिल की.
एमा को इस इवेंट में सिल्वर मेडल हासिल हुआ. उन्होंने भी सभी चार स्तरों में 96 अंक हासिल किए थे. वहीं वह शूट-ऑफ में दो निशानों में एक गलत लगाया और इस कारण वह दूसरे स्थान पर रहीं. स्कॉटलैंड की लिंडा पियरसन ने 87 अंकों के साथ सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया.