राहुल गांधी की ‘ताजपोशी’ को लेकर में CWC की अहम बैठक आज

0 16

नई दिल्ली — गुजरात के सियासी रण में राहुल जिस रंग में दिख रहे हैं उसी को लेकर कांग्रेस अपने युवराज को सरताज बनाने की तैयारी में जुट गई है. सूत्रों की मानें तो विधानसभा चुनावों से ऐन पहले राहुल गांधी को पार्टी की कमान दी जा सकती हैै. जिसकी औपचारिक शुरुआत आज दिल्ली में कांग्रेस की सबसे ताकतवर कमेटी यानि CWC की बैठक में हो सकती है.

 

Related News
1 of 617

बता दें कि आज सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में CWC आज अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की अधिसूचना जारी कर सकती है. सूत्रों की मानें तो नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया को गुजरात चुनाव से पहले की पूरा कर लिया जाएगा.अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य अध्यक्ष पद के लिए प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सदस्य वोट करते हैं. हालांकि कांग्रेस में नए अध्यक्ष का जो चुनाव होने जा रहा है वो महज औपचारिकता है क्योंकि राहुल के सामने किसी और के उम्मीदवार बनने की कोई संभावना नहीं है.

इसके अलावा ताजा सांगठनिक चुनावों के बाद नई चुनी गई प्रदेश कमिटियां राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पास कर चुकी हैं. कांग्रेस को इस साल के अंत तक सांगठनिक चुनाव पूरा करना है. नए अध्यक्ष के चुने जाने के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अधिवेशन में इस पर मुहर लगेगी और नई कांग्रेस वर्किंग कमिटी चुनी जाएगी. कांग्रेस वर्किंग कमिटी पार्टी में फैसले लेने वाली सर्वोच्च इकाई है.

फिलहाल 1998 से सोनिया गांधी कांग्रेस की अध्यक्ष हैं. 47 साल के राहुल गांधी 2004 से संसद में उत्तरप्रदेश के अमेठी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. जिस तरह गुजरात चुनाव के पहले राहुल की ताजपोशी होने वाली है ऐसे में गुजरात चुनाव कांग्रेस के लिए काफी अहम हो जाता है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...