हेमा मालिनी के बाद अब खेतों में गेहूं काटने पहुंची भाजपा की ये बड़ी नेता…

0 47

फतेहपुर–लोकसभा 2019 का ये चुनाव कई मायनों में ख़ास होता जा रहा है। इस चुनावी मौसम में कई नेता बयानबाजी करके चुनाव आयोग के शिकंजे में फंस रहे हैं, तो कई नेता अपनी सियासी तिकड़मों से जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं।

अभी हाल ही में मथुरा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी और बालीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी एक किसान के खेत में गेहूं काटकर खासा चर्चा में आई थीं। अब मंगलवार को फतेहपुर में उसी तर्ज पर लोकसभा प्रत्याशी और निवर्तमान केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने भी चुनाव प्रचार के दौरान एक किसान के खेत में रुककर उसके गेहूं के फसल की कटाई की। दरअसल जनसंपर्क में साध्वी निरंजन ज्योति अपने चुनाव प्रचार के लिए भिटौरा विकास खंड के महादेवपुर गांव दोपहर में पहुंची थीं।

Related News
1 of 1,456

यहां ग्रामीणों से मुलाकात और बातचीत करते हुए जब वह आगे बढ़ीं तो वहां एक गेहूं के खेत में किसान परिवार फसल काट रहा था। इसे देख साध्वी वहां पहुंची और अपने संस्मरण बताने लगीं, उन्होंने बताया कि वह भी किसानी का काम कर चुकी हैं।

वो अपने पिता के साथ गेहूं काटने जाती थीं। फिर क्या था, उन्होंने किसान से हंसिया लिया और खेत में गेहूं काटने लगीं। भाजपा समर्थकों के साथ ही यह देख आसपास के किसान इकठ्ठे हो गए। इस दौरान उनका वीडियो भी किसी ने बनाकर वायरल कर दिया। 

(रिपोर्ट- नितेश श्रीवास्तव, फतेहपुर)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...