मॉल फिर होंगे गुलजार, रेस्टोरेंट में फिर ले सकेंगे जायकों का मजा, सीएम ने दिए खोलने के निर्देश
21 जून से 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेेंगे मॉल व रेस्टोरेंट...
प्रदेश में कम होते कोविड संक्रमण के मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने आगामी सोमवार, 21 जून से रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू (Curfew) में और छूट देने की बात कही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनुसार 21 जून से रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू (Curfew) रात्रि 09 बजे से अगले दिन सुबह 07 बजे तक प्रभावी होगा।
ये भी पढ़ें…निलंबन से बहाल हुए दरोगा जी ने ‘दिलबर दिलबर’ गाने पर किया डांस, फिर हुए सस्पेंड, वीडियो वायरल
50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेेंगे मॉल व रेस्टोरेंट
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को समीक्षा बैठक के बाद टीम-09 के छूट देने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। उन्होंने बताया कोविड प्रोटोकॉल के साथ रेस्टोरेंट को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोला जा सकेगा। साथ ही पार्क, स्ट्रीट फूड आदि के संचालन की अनुमति भी दी जाएगी। Curfew
गाइडलाइंस जल्द होगी जारी
सरकार के अनुसार इन स्थलों पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य होगी, नई व्यवस्था के संबंध में विस्तृत गाइडलाइंस जल्द ही जारी कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया है कि बीते 19 से 24 अप्रैल के बीच लखनऊ में कोरोना के प्रतिदिन 6,200 पॉजिटिव मामले आए थे,
आज 19 मामले आए हैं। राजधानी में सक्रिय मामले भी हजारों में पहुंच गए थे, आज उनकी संख्या 415 रह गई है। प्रदेश के 19 ज़िलों में एक भी पॉजिटिव मामला नहीं आया है, जबकि 45 ज़िलों में सिंगल डिजिट में मामले आए हैं।
ये भी पढ़ें..सिपाहियों को पसंद आ रहीं विभागीय दुल्हनियां…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)