धोनी के साथ रैना और जडेजा को भी रिटेन करने की तैयारी में सीएसके
स्पोेर्ट्स डेस्क — चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल सीजन-11 में महेंद्र सिंह धोनी के साथ सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा को रिटेन करने के लिये तैयार है जबकि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को ‘राइट टु मैच’ कार्ड के जरिये ले सकती है.
दरअसल सीएसके एक अधिकारी ने बताया कि ‘हमने अभी तक रिटेन करने वाली सूची नहीं सौंपी लेकिन धोनी और रैना को रिटेन किया जाना तय है. रिटेन किया जाना वाला तीसरा खिलाड़ी पूरी संभावना है कि रविंद्र जडेजा होगा.उन्होंने बताया कि सीएसके प्रबंधन ने अपने पूर्व खिलाड़ी अश्विन को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया है जो कि भारतीय टीम की सीमित ओवरों की टीम में भी नहीं है.
अश्विन ने एक साल से भी अधिक समय से टी-20 नहीं खेला है और ऐसे में यह देखना होगा कि फ्रेंचाइजी उन पर पैसा खर्च करना चाहती है या नहीं. बता दें कि युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर का आईपीएल 2017 में शानदार प्रदर्शन भी अश्विन की सीएसके में वापसी के लिये बाधा बन सकती है.इसके अलावा विदेशी खिलाड़ियों को भी राइट टु मैच कार्ड के जरिये लिया जा सकता है.