‘सुपरमैन’ बने रहाणे और शिवम दुबे की आतिशी पारी से CSK को मिली 15वें सीजन में पहली जीत, देखें रोमांचक वीडियो

आईपीएल के 15वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने कल रॉयल चैलेंजेर्स को 23 रनों से मात देकर अपनी पहली जी दर्ज की है।

0 173

आईपीएल के 15वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने कल रॉयल चैलेंजेर्स को 23 रनों से मात देकर अपनी पहली जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच खेला गया मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। क्योंकि दोनों ही टीमों की तरफ से खूब रन बरसाए और अंत में जाकर चेन्नई सुपरकिंग्स ने सीजन की पहली जीत दर्ज की। इस दौरान मैच में  कई खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी से जलवा बिखेरा जो काबिले तारीफ रहा।

इस सीजन सीएसके ने दर्ज की पहली जीत:

बता दें कि आईपीएल के 15वें सीजन में सीएसके की टीम का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा। वहीं लगातार चार मैच हारने के बाद कल सीएसके की टीम को सीजन में पहली जीत मिली है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके की टीम ने 217 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसका पीछा करते हुए आरसीबी की टीम आरसीबी ने 20 ओवर में 9 विकेट खोते हुए 193 रनों का स्कोर ही बना पायी। इस दौरान चेन्नई के कप्तान रविंद्र जडेजा ने 16वें ओवर की चौथी गेंद पर आरसीबी के आकाश दीप ने एक उछाल भरी गेंद को नीचे दबाते हुए खेलने का प्रयास किया लेकिन वहां करीब में खड़े अंबाती रायडू ने फुर्ती से एक शानदार डाइव लगाकर एक हाथ से शानदार कैच लपक लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/Shaun81172592/status/1513945950141632512?s=20&t=SWx1_WSRMnmSwfH9uJ1d_w

https://www.instagram.com/p/CcQnjW0Fcz7/

 

 

Related News
1 of 325

दोनों टीमों के बीच बेहद रोमांचक रहा मैच:

चेन्नई को एक बार फिर से पहली बैटिंग मिली। टीम ने सातवें ओवर में 36 के टोटल तक रुतुराज गायकवाड़ और मोईन अली के विकेट्स गंवा दिए। उसके बाद क्रीज़ पर आए शिवम दुबे और रोबिन उथप्पा जम कर बल्लेबाजी करते हुए RCB के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। इस जोड़ी ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 74 गेंदों पर 165 रन जोड़ डाले। वहीं उथप्पा ने 50 गेंदों पर 88 तो दुबे ने 46 गेंदों पर 95 रन बनाए। दुबे की इस पारी में पांच चौके और आठ छक्के शामिल रहे।  शिवम दुबे की आतिशबाजी पारी ने ऑलमोस्ट सबको अपना दीवाना बना लिया।

 

भी पढ़ें..IPL 2022 के लिए सज चुके हैं मैदान, जानिए कल कितने बजे से शुरू होगा टूर्नामेंट

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...