आखिर क्यों ! CRPF का रिटायर जवान प्रशासन से मांग रहा इच्छामृत्यु

बीबी-बच्चो के मारपीट से तंग सेना के जवान महमूद अली ने उठाया यह कदम

0 30

बलरामपुर— यूपी के बलरामपुर में सीआरपीएफ के एक पूर्व सब इंन्सपेक्टर ने जिला प्रशासन से इच्छामृत्यु की अनुमति मांगी है। सीआरपीएफ से चार वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त हुये सब इन्सपेक्टर ने अपनी बीबी-बच्चो से तंग आकर मृत्यु को गले लगाने का फैसला किया है।

गैंसडी थानाक्षेत्र के पिपरी गाँव के रहने वाले महमूद अली ने 40 वर्षो तक सीआरपीएफ में रहकर देश की सेवा की है। चार वर्ष पूर्व महमूद अली रिटायर होकर अपने घर आये। तभी से इनके परिवार के लोग ही इनको प्रताडित करने लगे। इसी बीच महमूद अली को पैरालिसिस का अटैक भी हुआ। पारिवारिक कलह के चलते ये तमाम बीमारियों से भी ग्रसित हो गये।

Related News
1 of 860

अब बीमारी की हालत में महमूद अली की पत्नी रईसा बानो, साला समीउल्ला तथा दोनो बेटे नौशाद व इरशाद उसे बुरी तरह से मारते पीटते है। महमूद अली के मुताबिक उसका हाथ-पैर रस्सियों से बाँधकर कमरे में बन्द कर दिया जाता है। बीबी-बच्चो के इस व्यवहार से तंग महमूद अली ने पत्र लिखकर जिला प्रशासन से इच्छामृत्यु की माँग की है।

(रिपोर्ट-सुजीत कुमार,बलरामपुर)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...