पुलवामा CRPF कैम्प पर जैश का आतंकी हमला,6 जवान शहीद,2 आतंकी ढेर
नई दिल्ली–पूरा भारत जब नए साल के जश्न में डूबा था ; तभी भारत के कुछ वीर जवान वीरगति को प्राप्त हो गए। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ कैंप पर हुए आतंकी हमले में 3 कैप्टन सहित 6 जवान शहीद हो गए। दिल्ली में CRPF अधिकारियों ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
दूसरी तरफ, नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से की गई फायरिंग में एक जवान जगसीर सिंह शहीद हो गए। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी. वैद ने कहा- सीआरपीएफ के तीन जवानों को गोलियां लगी हैं। एक शहीद हो गया है। आतंकियों को हम जल्द काबू कर लेंगे। शहीद होने वालों में सीआरपीएफ के कैप्टन शरीफुद्दीन गनेई, कैप्टन राजेंद्र नैन, कैप्टन प्रदीप कुमार पांडा, इंस्पेक्टर कुलदीप रॉय, हेड कॉन्स्टेबल तुफैल अहमद आदि शामिल हैं।
शनिवार-रविवार की दरमियानी रात अचानक कुछ आतंकी सीआरपीएफ की 185वीं बटालियन के कैंप में घुस गए। इन लोगों ने वहां फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुए इस हमले में 6 जवान शहीद हो गए जबकि तीन जवान जख्मी बताए गए हैं। उन्हें गोलियां लगी हैं। सभी को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। हमले की खबर पाकर पुलिस और सीआरपीएफ के अफसर मौके पर पहुंचे। पुलवामा एनकाउंटर में दो टेररिस्ट भी मारे गए। इनकी पहचान पुलवामा का मंजूर अहमद बाबा और त्राल का फरदीन अहदम खानडे के तौर पर की गई है।