एटा की जनसभा में लाखों की भीड़ देख गदगद हुए PM मोदी, बोले ये बड़ी बात…
एटा– एटा के रामलीला ग्राउंड में ऐतिहासिक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी प्रत्याशी राजवीर सिंह के समर्थन में लगभग विशाल जनसभा को संबोधित किया।
लाखों की संख्या में मोदी को सुनने आये लोगों की भीड़ देख कर गदगद हुए पीएम मोदी ने जमकर सपा – बसपा पर निशाना साधा।मोदी ने बुआ -बबुआ की सरकार में हुए भ्रष्टाचार और गुंडई को जम कर आड़े हाथ लिया। वही पीएम मोदी ने सपा – बसपा की दोस्ती को मजबूरी की दोस्ती बताते हुए कहा कि 23 मई को यह दोस्ती टूट जाएगी। सबसे खास बात यह रही कि मोदी ने एटा की जनसभा में सिर्फ सपा -बसपा गठबंधन पर ही निशाना साधा।उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के घर में लगी विदेशी टाइल और महंगी नल की टोंटी पर भी जम कर तंज कसा। विशाल जनसमूह को देख उत्साह से लबरेज मोदी जी ने एटा के लोगों से अपने आप को कनेक्ट करते हुए कहा कि 2014 में भी मैं यहाँ आया था उस समय एक चौथाई लोग भी नही थे आज 4 गुना लोग है। हवा का रुख क्या है चुनाव का नतीजा तय हो चुका है। एसी रूम में बैठकर जनता जनार्दन के रुख को नही जाना जा सकता है। दो चरणों के चुनावों के मतदान के बाद जो लोग मोदी को गाली देते थे उनके चेहरे की हवाइयां उड़ चुकी है, नींद उड़ गई है।
जनसैलाब को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि पहले मतदान फिर आप जलपान करेंगे। विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युवा 21 वी सदी के भाग्य का फैसला करेंगे। ये चुनाव देश का दम दिखाने, एक दमदार देश बनाने वाले और कमजोर सरकार बनाने वालों और सपना देखने वालों के बीच है। बुआ और बबुआ की फर्जी दोस्ती 23 मई दिन गुरुवार को टूट जाएगी। वहीं बुआ बबुआ भी अपनी दुश्मनी का पाठ फिर शुरू कर देंगे और एक दूसरे को तबाह करने की धमकियां देने लगेंगें। इन लोंगो ने सिर्फ गरीबो के नाम पर अपना बैंक बैलेंस बढ़ाया है।। बुआ ने भ्रष्टाचार और बबुआ के समय दलितों पर सिर्फ अत्याचार हुआ। पीएम ने कहा कि एटा मैनपुरी और फीरोजाबाद में पड़ा हर वोट मोदी के खाते में जायेगा। मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियो और योजनाओं को भी जनता के सामने रखा। इससे पूर्व यूपी के मुख्यमंत्री योगी जी ने जनसभा को संबोधित किया।
(रिपोर्ट-आर.बी. द्विवेदी, एटा)