इलाज के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

0 21

नोएडा–यूपी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जहां नोएडा पुलिस ने ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी फर्जी कॉल कर लोगों से बच्चों के इलाज के नाम पर पैसे एकत्रित करते थे।

पूछताछ में पता चला है कि ये करोड़ों रुपए मिलने के बाद पीड़ित परिवारों को मात्र 50 से 90 हजार रुपए ही देते थे। बाकी बची राशि को अपने खातों में जमा कर लेते थे। इनके बैंक खातों की जांच में करीब 5 करोड़ रुपए के ठगी का मामला सामने आया।

इस मामले में की भनक जब एसपी सिटी अरुण कुमार लगी तो उन्होंने कई दिनों से हो रहे ट्रांजेक्शन पर नजर रखी रखनी शुरु की।जहां आरोपियों ने ह्यूमन केयर इंडिया ट्रस्ट नाम से सेक्टर-07 के पते पर एक कंपनी रजिस्टर्ड की थी। ये लोग अलग-अलग स्थान से एम्स में इलाज करा रहे थे और कैंसर पीड़ित बच्चों के इलाज के नाम पर पैसा उगाही करते थे। वहीं 2012 से अब तक आरोपियों द्वारा कई करोड़ रुपए की ठगी करने का मामला जब उजागर हुआ तो पुलिस के कान खड़े हो गए।

Related News
1 of 1,065

बता दें कि  ये लोग फोन कर लोगों को कैंसर पीड़ित बच्चों की जानकारी देते थे और जरूरत पड़ने पर यह पीड़ित के परिजनों से भी बातचीत कराते थे। इनकी ट्रस्ट में दान देने वालों की संख्या लाखों में है। जिनके द्वारा 20 हजार रुपए से एक लाख रुपए तक दान दिया गया है। यह लोग आरटीजीएस या स्वयं जाकर पैसा लेते थे। साथ ही फर्जी रसीद भी देते थे। दान की रकम का कुछ हिस्सा ही यह लोग पीड़ित परिवार को देते थे। बाकी पैसा खुद अपने खातों में जमा करते थे।

 

पकड़े गए आरोपियों में क्षतेंद्र मोहन शर्मा, विकास अग्रवाल व राहुल हैं।पुलिस ने इनके पास से 2 लाख 69 हजार रुपए नकद, पांच फोन कॉलिंग, 4 फोन पर्सनल, एक लैपटॉप, रजि. ट्रस्ट एग्रीमेंट व डोनेट रसीद की कांपियां, 964 पेज का कॉलिंग कांपियां डाटा,फर्जी रसीद बुक समेत कई चीजें बरामद  की

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...