बदमाशों ने धावा बोल दस लाख की संपत्ति लूटी  

0 10

बहराइच–  जिले में अपराधों का बढ़ता ग्राफ लगातार पुलिसिंग पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है लेकिन पुलिस है की अपनी कुम्भकर्णी नींद से जागने को तैयार ही नहीं है बहराइच में बेख़ौफ़ लुटेरे लूट डकैती जैसी घटनाओं अंजाम दे पुलिस को मुह चिढ़ाते नज़र आ रहे हैं 

बीती रात सुजौली थाना क्षेत्र में हथियारबंद लुटेरे एक व्यापारी के घर में घुस गए और और जमकर लूटपाट मचाई बचाव में सामने आये व्यापारी को भी लुटेरों ने पीटा और फरार हो गये परिवारीजन से हुई हाथापाई में लुटेरों का एक तमंचा ज़िंदा कारतूस और एक चाकू मौके पर गिर गए जिसे वही छोड़ लुटेरे दस लाख से अधिक की संपत्ति लेकर फरार हो गए.घटना की सुचना पर फोरेंसिक और स्वाट टीम के साथ एएसपी ग्रामीण ने मौके का जायज़ा लिया वही पीड़ितों ने इस मामले में रंजिशन डाका डलवाने की नामजद तहरीर पुलिस को दी और तहरीर में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष को नामजद किया है.अब पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Related News
1 of 1,456

आपको बता दें की थाना सुजौली क्षेत्र के ग्राम चफरिया बाजार में पवन कुमार के घर बीती रात कुछ हथियार बंद बदमाश उस वक़्त दरवाज़ा तोड़कर घुस आये जब पूरा परिवार गर्मी के कारण छत पर सोया हुआ था । बदमाशों ने घुसते ही लूटपाट शुरू कर दी तभी अचानक पीडित जाग गया तो उसने देखा की छत से अंदर जाने का दरवाजा खुला है जिसपर नीचे आहट ली तो पता चला की 10 से 12 लोग घर का सामान खंगाल रहे हैं।

परिवार के जागने की आहट सुनते ही लुटेरे बाहर जाने लगे की तभी व्यापारी ने अपने भाई के साथ एक लुटेरे को पकड़ना चाहा दोनों को बीच हाथापाई हुई जिसमे लुटेरे के पास से तमंचा एक ज़िंदा कारतूस और चाकू वही गिर गया.इतने में आस पास के लोग भी शोर सुनकर उठने लगे जिस पर लुटेरे व्यापारी भाइयों को घायल करके भाग खड़े हुये । परिजनों ने एक स्थानीय नेता पर साजिश का आरोप लगाते हुये अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है । पुलिस जल्द से जल्द मामले के खुलासे की बात कह रही है । 

(रिपोर्ट-अमरेंद्र पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...