पुलवामा हमले के बाद वर्ल्‍ड कप में भारत-पाक मैच पर संकट,16 जून को होना है मैच

0 12

स्पोर्ट्स डेस्क — जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी आतंकवादियों के सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हृदय विदारक हमले में 40 जवानों के शहीद होने से देशभर में जबर्दस्‍त आक्रोश है.

इस हमले के बाद जहां भारत सरकार ने कई अहम कदम उठाए हैं तो अब 30 मई से इंग्‍लैंड में शुरू होने वाले क्रिकेट वर्ल्‍ड कप में टीम इंडिया की पाकिस्‍तान से ना खेलने की बात जोर पकड़ने लगी है.

Related News
1 of 270

सूत्रों की मानें तो इस वक्‍त बीसीसीआई मौजूदा हालातों के मुताबिक 16 जून को मैनचेस्‍टर में होने वाले वर्ल्‍ड कप मुकाबले में पाकिस्‍तान के साथ खेलने से इनकार कर सकती है.यहीं नहीं पाकिस्‍तान के साथ ना खेलने की बात की शुरुआती क्रिकेट क्‍लब ऑफ इंडिया से शुरू हो चुकी है. इसके सचिव सुरेश बाफना ने पुलवामा हमले के बाद कहा, ‘टीम इंडिया को आगामी वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान के साथ नहीं खेलना चाहिए.’

जिसके चलते क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले का विरोध जताते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पोस्टर ढक दिया है. वहीं मोहाली क्रिकेट स्टेडियम से भी पाकिस्तानी क्रिकेटरों के पोस्टर हटा लिए गए हैं.

बता दें कि 2019 वर्ल्‍ड कप शुरू होने में अब कुछ महीने ही बाकी हैं ऐसे में क्या भारत इस आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से मना कर सकता है? यह संभव है लेकिन सीधे-सीधे पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम को अंक मिल जाएंगे और इसका असर अंक तालिका के साथ भारत की हार-जीत पर पड़ेगा. अगर भारत अपने विरोधी के खिलाफ वर्ल्‍ड कप में नहीं खेलता है तो ना सिर्फ दोनों देशों की प्रतिस्‍पर्धा से क्रिकेट प्रेमी महरूम रह जाएंगे बल्कि आईसीसी की कमाई पर भी फर्क पड़ना तय है.

गौरतलब है कि 26/11 हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सभी संबंध तोड़ दिए गए थे और तब से दोनों देशों के बीच क्रिकेट रिश्ते बहाल नहीं हो पाए हैं. जबकि उरी हमले में 18 जवानों के शहीद होने से मामला और बिगड़ गया था. हाल ही में हुए पुलवामा हमले से दोनों देशों के क्रिकेट संबंधों की संभावना को तकरीबन खत्‍म कर दिया है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...