बेखौफ अपराधियों ने पुलिस पर किया चाकू से हमला, थाना प्रभारी समेत 4 पुलिसकर्मी घायल
प्रदेश में अपराधी बेखौफ है, अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि बदमाशों ने पुलिस टीम पर ही चाकू से हमला बोल दिया. इस हमले में थाना प्रभारी, सब इंस्पेक्टर और दो सिपाही समेत चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
हालांकि इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को तो मौके से ही पकड़ लिया गया, लेकिन उसके दो साथी फरार होने में सफल रहे. फिलहाल पुलिस ने इलाके में बढ़ते हुए क्राइम को देखते हुए मुखबिर नेटवर्क एक्टिव कर दिया है.
ये भी पढ़ें…SP को हटाने के लिए बीजेपी सांसद ने अमित शाह को लिखा पत्र, कही ये बातें…
अचानक पुलिस पर किया हमला…
बता दें कि घटना शाजापुर की है जहां सुन्दरसी थाना प्रभारी ने मुखबिर की सूचना पर बोरसाली गांव पहुंची और नाकेबंदी की. वहीं चेकिंग के दौरान पुलिस को मोटरसाइकिल पर सवार चार लोग दिखे. पुलिस ने उन्हें अपने पास आने का इशारा किया.
जैसे ही ये मोटरसाइकिल पुलिस के पास पहुंची, तो चारों आरोपियों ने एक साथ चाकू से पुलिस पर ही हमला बोल दिया. इससे पहले कि पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते वो घायल हो गए. इस हमले में टीआई आरके बोडाना, एसआई दीपक धुर्वे सहित दो आरक्षक घायल हो गए.
पुलिस के दावों की खुली पोल…
पुलिस पर हमले की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंच गया. ये टीम फरार तीनों कंजरों की तलाश कर रही है. बताया जाता है यह सभी आरोपी ट्रक कंटिंग से लेकर वाहन चोरी जैसी कई वारदातों में शामिल हैं. सभी आरोपी कंजर माधोपुरा डेरे के बताए जा रहे हैं.
गौरतलब है कि पुलिस प्रशासन सुरक्षा के दावे तो करता है, लेकिन इस घटना ने उनके दावों की पोल ही खोल दी. जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी कितना सुरक्षित होगा, ये सोचने की बात है.
ये भी पढ़ें..तीन मासूम बच्चों की निर्मम हत्या, SHO समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )