कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज
न्यूज डेस्क — कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर में आपराधिक मामला दर्ज कराया गया है। दरअसल वकील सुधीर ओझा ने पहलू खान मॉब लिंचिंग मामले में कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी करने को
लेकर प्रियंका गांधी के खिलाफ मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में केस दर्ज कराया है। 2017 के पहलू खान मॉब लिंचिंग मामले में निचली अदालत ने अहम फैसला सुनाते हुए मामले के सभी आरोपियों को बरी कर दिया था। इसी पर प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया और फैसले को चौंकाने वाला बताया था।
पहलू खान लिंचिंग केस में फैसला आने के बाद प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया था, इसमें उन्होंने लिखा, ‘पहलू खान मामले में लोअर कोर्ट का फैसला चौंका देने वाला है। हमारे देश में अमानवीयता की कोई जगह नहीं होनी चाहिए और भीड़ द्वारा हत्या एक जघन्य अपराध है।’ प्रियंका गांधी ने कहा, ‘राजस्थान सरकार द्वारा भीड़ द्वारा हत्या के खिलाफ कानून बनाने की पहल सराहनीय है। आशा है कि पहलू खान मामले में न्याय दिलाकर इसका अच्छा उदाहरण पेश किया जाएगा।’
प्रियंका गांधी के इसी ट्वीट को लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया गया है। वकील सुधीर ओझा ने पहलू खान मॉब लिंचिंग मामले में कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी करने को लेकर कांग्रेस महासचिव के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बता दें कि अप्रैल 2017 को अलवर में जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर भीड़ ने गो तस्करी के शक में पहलू खान को पीटा था। इलाज के दौरान पहलू खान की मौत हो गई थी।