क्रिकेटर शमी की पत्नी ने दर्ज कराई FIR,फिक्सिंग का भी लगाया आरोप

0 11

स्पोर्ट्स डेस्क — टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मुश्किले बढ़ती है चली जा रही है.अब उनके खिलाफ  पत्नी FIR दर्ज कराई है. हसीन जहां ने अब अपने पति पर मैच फिक्सिंग का संगीन आरोप लगाया है.  इस बात की पुष्टि शमी की पत्नी के वकील जाकिर हुसैन ने की है. जाकिर का कहना है कि वह आगे घरेलू हिंसा और मेंटिनेंस का भी केस दायर करेंगे.

बता दें कि शमी की पत्नी हसीन जहां ने शमी के फेसबुक चैट के स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर शेयर किए थे जिसके बाद क्रिकेटर शमी ने एक भावुक पोस्ट लिखी थी. उनका कहना था कि कोई उनके परिवार को तोड़ना चाह रहा है.

Related News
1 of 164

ये है पूरा मामला

दरअसल शमी की पत्नी हसीन जहां ने शमी पर आरोप लगाते हुए कहा कि शमी  का दूसरी महिलाओं से अवैध संबंध हैं और इसी के चलते उन्हें जान से मारने की धमकी देते थे.इसके अवाला हसीन जहां ने कहा है कि शमी के घरवाले उन्हें जहर दे कर मारने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने बताया, “उत्तर प्रदेश में अपने घर ले जाकर शमी और उसके परिवार वाले मेरे साथ धक्का-मुक्की करते थे. खाने में बहुत सारी चीज़ें मिला कर देते थे. मैं दो-तीन दिन तक बेड से उठ नहीं पाती थी. शमी अपने बड़े भाई से कहता था कि मुझे वो मार कर जंगल में फेंक दे.”

हसीन जहां ने शमी परल मैच फिक्सिंग का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, ”शमी ने दुबई में पाकिस्‍तान की अलिस्‍बा नाम की एक लड़की से पैसा लिया था. इसमें ‘मोहम्‍मद भाई’ नाम का एक शख्स भी शामिल है. ये शख्स इंग्‍लैंड में रहता है.” उन्होंने कहा कि, मेरे पास इस मामले में सबूत भी हैं. हसीन जहां ने शमी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि शमी जब अपनी पत्नी को धोखा दे सकते हैं तो वह देश को भी धोखा दे सकते हैं.

वहीं शमी ने इन आरोपो का नकारते हुए कहा, ‘हसीन करीबी परिजनों के साथ मिलकर मेरे खिलाफ साजिश रच रही हैं. मैं कानूनी लड़ाई के लिए तैयार हूं. मैच फिक्सिंग का आरोप पूरी तरह से झूठ है. मैं लगातार उनसे बात करने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन व‍ह मेरा फोन कॉल रिसीव नहीं कर रही हैं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...