क्रिकेटर मो. शमी की गिरफ्तारी तय,पत्नी ने ऑडियो क्लिप जारी की

0 14

स्पोर्टस डेस्क — भारतीय क्रिकेटर मो.शमी की मुश्किले और बढ़ गई है. पत्नी हसीन जहां पर शारीरिक व मानसिक अत्याचार व विवाहेतर संबंधों के आरोपों में घिरे शमी की गिरफ्तारी लगभग तय है। शमी भले ही सारे आरोपों से इंकार कर रहे हैं लेकिन उनकी पत्नी हसीन जहां फिर एक नए सबूत के साथ मीडिया के सामने आयीं.

शमी की पत्नी ने उनसे फोन पर बातचीत की एक पुरानी ऑडियो क्लिप पेश करते हुए कहा कि शमी खुद दुबई में एक पाकिस्तानी लड़की से मिलने की बात मान रहे हैं.इस ऑडियो क्लिप खुद हसीन जहां शमी से पाकिस्तानी आलिश्बा को लेकर बातचीत करती सुनी जा सकती है. 

Related News
1 of 164

वहीं हसीन जहां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शमी के खिलाफ गैरजमानती धाराओं में मामला दर्ज किया है.इस बीच पता चला है कि हसीन जहां की ओर से पुलिस को जो शिकायती पत्र सौंपा गया है, उसमें उन्होंने शमी के बड़े भाई यानी अपने जेठ पर उनके साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया है. कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने शुक्रवार को बताया कि हसीन जहां की शिकायत के आधार पर शमी व उनके परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ जादवपुर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

हसीन जहां की लिखित शिकायत के अनुसार शमी और उनके परिवार पर भारतीय दंड सहिंता की धारा 498A (क्रुएलिटी), 323 (गंभीर चोट), 307 (हत्या का प्रयास), 376 (बलात्कार), 506 (आपराधिक संत्रास), 328 (जहर खुरानी), 34 (कॉमन इंटेंशन) जैसी गंभीर धाराएं लगी हैं.

गौरतलब है कि शमी की पत्नी हसीन जहां ने शमी के फेसबुक चैट के स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर शेयर किए थे जिसके बाद क्रिकेटर शमी का ने एक भावुक पोस्ट लिखी थी. उनका कहना था कि कोई उनके परिवार को तोड़ना चाह रहा है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...