धोनी के ‘राउडी मूंछ’ वाले लुक के कायल हुए फैन्स, बोले- ‘मूछें हों तो माही जैसी’

धोनी की पत्नी साक्षी ने उनकी मूछे वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर की शेयर...

0 328

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वैसे तो अपने अलग-अलग लुक के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस बार जो लुक उन्होंने अपनाया है वो बेहद ही खास है. इस बार माही ने मूछों को लेकर चर्चा में जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें..WTC Final: आखिरी दिन क्या है टीम इंडिया प्लान ? शमी ने किया खुलासा…

दरअसल साक्षी ने उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. तस्वीर में धोनी अपनी बेटी जीवा के साथ हैं. इस तस्वीर में माही ने मूछ रखते हुए राउडी लुक दिया. जिसकी फैंन्स जमकर तारीफ कर रहे है.

dhoni

परिवार के साथ हिमाचल में छुट्टियां बना रहे धोनी

बता दें कि धोनी इन दिनों हिमाचल प्रदेश में छुट्टियां मनाने अपने परिवार के साथ गए हैं. पत्नी साक्षी ने हिमाचल प्रदेश में छुट्टियां मनाते हुए कई शानदार तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

फैन्स माही के लुक को लेकर गदगद हैं. फैन्स का रिएक्शन भी देखने लायक हैं. धोनी के मूंछ को देखकर फैन्स ने यहां तक कमेंट कर डाला है कि ‘मूछें हो तो धोनी जैसी हो वरना न हो.’

Related News
1 of 325

पिछले साल लिया था क्रिकेट से संन्यास

गौरतलब है कि पिछले साल ही धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. जिसने फैन्स का दिल जरूर तोड़ दिया था. लेकिन माही आईपीएल में अपना जलवा दिखाते नजर आए.

हालांकि 2020 का आईपीएल उनके लिए खास नहीं रहा और सीएसके की टीम पहली बार आईपीएल के प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई. लेकिन आईपीएल 2021 में सीएसके ने जबरदस्त वापसी की और शानदार परफॉर्मेंस के दम पर एक बार फिर प्लेऑफ की रेस में पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें..गर्लफ्रेंड का था दादा के साथ अफेयर ! जिसे समझता रहा बेटा वो निकला चाचा, ऐसे खुला राज

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...