क्रिकेटर चहल ने मथुरा में हाथियों के बीच बिताया समय

0 17

मथुरा– भारतीय टीम के युवा क्रिकेटर युजवेंद्र चहल श्रीकृष्ण की जन्म भूमि  मथुरा आए। जहां चहल ने फरह स्थित हाथी संरक्षण केंद्र का दौरा किया । करीब एक घण्टे तक हाथियों के साथ समय बिताने के बाद चहल ने मीडिया से बात की । मीडिया से रूबरू हुए चहल ने कहा कि हाथियों के संरक्षण की जरूरत है इनसे काम नहीं लेना चाहिए।

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंजबाज युजवेंद्र चहल  मथुरा आये और  फरह क्षेत्र में स्थित हाथी संरक्षण केंद्र पहुंचे। चहल ने यहां हाथियों के बीच करीब 1 घण्टे तक समय बिताया। चहल ने इस दौरान हाथियों का संरक्षण कर रही एनजीओ से इनके संरक्षण करने के बारे में जानकारी ली।

Related News
1 of 164

इस संरक्षण केंद्र में एनजीओ के लोग ऐसे हाथियों का संरक्षण कर रहे है जिन्हें या तो सर्कस में प्रयोग किया जाता था या इनसे काम लिया जाता था। जंजीरों में जकड़े हाथियों को मुक्त कराकर संस्था के पदाधिकारी इस संरक्षण केंद्र में रखते है जहां इनका ख्याल रखा जाता है। हाथियों के बारे में जानकारी लेने के बाद चहल मीडिया से रूबरू हुए।

मीडिया से मुखातिब हुए चहल ने क्रिकेट के सवालों से दूरी बनाते हुए कहाकि हमे हाथियों के संरक्षण की जरूरत है। हाथी आक्रमक नहीं होता और उनको भी हमारी जरूरत है। लेकिन मैं सभी से ये निवेदन करता हूँ की आप सभी कृपया करके हाथियों से काम ना कराय क्योकि उनको भी दर्द होता है, भले ही वो बोल ना सके और ये आज मैने इनके साथ रहकर महसूस किया है।

(रिपोर्ट- सुरेश सैनी, मथुरा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...