क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे के पिता गिरफ्तार, कार एक्सीडेंट में हुई थी महिला की मौत

0 39

स्पोर्ट्स डेसक–टीम इंडिया के क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे के पिता की कार से एक महिला का एक्सीडेंट हो गया. खबर के मुताबिक उस महिला को अस्पताल पहुंचाया गया था, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई.इस बीच खबर आ रही कि कोल्हापुर पुलिस ने रहाणे के पिता मधुकर बाबूराव रहाणे को गिरफ्तार कर लिया है जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. 

Related News
1 of 164

बताया जा रहा है कि रहाणे के पिता मधुकर सुबह तड़के चार बजे नेशनल हाईवे 4 पर अपनी हुंडई आई-20 से मुंबई जा रहे थे. इस मौके पर परिवार भी साथ में था.कंगल इलाके में मधुकर रहाणे ने कार पर से अपना नियंत्रण खो दिया और आशा काम्बले नाम की महिला को टक्कर मार दी. बताया जाता है कि दुर्घटना के वक्तण कार की रफ्तार काफी तेज थी. आशा इस टक्कर से बुरी तरह से घायल हो गईं. उसे अस्पाताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

वहीं इस मामले में कोल्हापुर पुलिस ने  IPC की धारी 304A, 337, 338, 279 और 184 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि रहाणे इस वक्त टीम इंडिया के सदस्य हैं और  श्रीलंका के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के तीसरे मैच के लिए विशाखापरट्टनम में टीम के साथ हैं.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...