क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर पर ‘टैक्स चोरी’ का आरोप

भारत में कुछ साल पहले पनामा पेपर लीक के सामने आने से देश के कई रसूखदार और बड़े लोगों के नाम टैक्स चोरी में उजागर हुए थे।

0 189

भारत में कुछ साल पहले पनामा पेपर लीक के सामने आने से देश के कई रसूखदार और बड़े लोगों के नाम टैक्स चोरी में उजागर हुए थे। पनामा पेपर में नाम आने वालों के ऊपर भारत से बाहर सम्पति खरीदने तथा उसे बेचकर धनउगाही करने का आरोप था। इन तमाम लोगों पर आरोप था कि इन्होने टैक्स से बचने के लिए देश से बाहर कई ट्रस्ट बनाए साथ ही साथ उसकी कई शाखायें भी खोली थी।

पनामा के बाद अब ‘पेंडोरा’ पेपर लीक मामला:

बता दें कि पेंडोरा पेपर दुनिया भर के 600 पत्रकारों की एक साझा वित्तीय रिपोर्ट है जिसके अंतर्गत दुनिया के कुछ प्रभावशाली लोगों के नाम सामने आये है। इन लोगों के ऊपर एक बड़े स्तर पर टैक्स चोरी का आरोप है। इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ़ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट ने बड़े स्तर पर टैक्स चोरी का खुलासा किया है।

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का भी नाम आया सामने :

Related News
1 of 163

पेंडोरा पेपर में सामने आए नामों में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का भी नाम सामने आया हैं। जारी दस्तावेजों के अनुसार सचिन पर विदेशों में सम्पति खरीदकर उसे बेचने का आरोप है हालाँकि सचिन के वकील ने इन सभी आरोपों का खंडन किया है। वकील ने कहा कि सचिन की सारी सम्पति वैध है और उनके पास एक एक रूपये का हिसाब है।

जाहिर है कि इन दस्तावेजों के प्रकरण में आने से कई बड़े और रसूखदार लोगों के नाम आने वाले दिनों में सामने आएंगे। करीब 1 करोड़ 20 लाख दस्तावेजों को दिन रात खंगालने के बाद दुनिया भर में चल रही इन सभी वित्तीय लेन देन का खुलासा हुआ है।

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...