सीपीएस की नई पहल, हाईस्कूल की परीक्षा में कम अंक लाने वाले छात्र हुए सम्मानित
उज्ज्वल भविष्य के लिए बताये टिप्स.
फतेहपुर जिले के चित्रांश नगर स्थित चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल द्वारा सीबीएसई की हाई स्कूल की परीक्षा में कम अंक लाने वाले दो दर्जन से अधिक सामान्य छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें-यूपी के इस जिले में अब 14 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन!
साथ ही माल्यार्पण करते हुए उन्हें मिठाई भी खिलाया।जिससे बच्चों का मनोबल ऊंचा हुआ। सीपीएस की डायरेक्टर मिस प्राची श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में पहली बार इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां सीबीएसई की हाई स्कूल की परीक्षा में कम अंक लाने वाले दो दर्जन से अधिक सामान्य छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से कमजोर छात्र-छात्राओं को अपना आगे का भविष्य संवारने में मार्गदर्शन मिलता है।
आमतौर पर देखा जाता है कि जो छात्र या छात्रा मेरिट में स्थान नहीं बना पाते है उन्हें अयोग्य समझाा जाता है परंतु यदि ऐसा होता तो सामान्य श्रेणी में परीक्षा पास होने वाले महात्मा गाॅंधी जी आज पूरे विश्व को दिशा देने वाले राष्ट्रपिता ना होते जिनकी पे्ररणा से नेल्सन मंडेला ने उन्हीं के मार्ग पर चल कर दक्षिण अफ्रिका को स्वतंत्र कराया , वहीं उन्होंने ह्यूमानिटी के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा बच्चों को प्रशिक्षण लेने की बात भी कही , इसके साथ साथ उन्होंने यह भी बताया कि कमजोर बच्चों के भविष्य संवारने के स्कूल प्रबंधतंत्र ने कृषि , कला व एनसीसी क्लासेज भी शुरू करने जा रहा है ।
वहीं इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक श्री सुनील कुमार श्रीवास्तव, श्री संजय श्रीवास्तव, डायरेक्टर मिस प्राची श्रीवास्तव , युवराज सिंह डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य अमित श्रीवास्तव के साथ साथ स्कूल के प्रधानाचार्या एवं वरिष्ठ अध्यापकगण आदि ने विद्यार्थियों को मिठाई खिलाते हुए बच्चों के उज्ज्वल की कामना की है ।
(रिपोर्ट-नितेश श्रीवास्तव, फतेहपुर)